पलामू, नवम्बर 13 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू प्रमंडल के एकमात्र मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज सहित राज्य के अन्य मेडिकल कॉलेज में आरक्षण से नामांकित विद्यार्थियों के प्रमाण पत्र की पुनः जांच होगी। प्राचार्य डॉ पी एन महतो ने बताया कि झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद की अधिकारी मेघा भारद्वाज के निर्देश के आलोक में तीन चरणों में सत्यापित आवासीय, जाती, ईडब्लूएस और दिव्यांग प्रमाण पत्र की पुनः जांच की जाएगी। डॉ महतो ने बताया कि आरक्षण का दावा करने वाले छात्रों के प्रमाण पत्र निर्गत करने वाले जिलों के उपायुक्त को सत्यापन के लिए पत्र भेज दिया गया है। प्राचार्य ने पत्र के माध्यम से अनुरोध किया है कि सभी संबधित उपायुक्त 2-3 दिनों में सत्यापन कर सूचित करे ताकि बाद में फर्जी पाए जाने पर विद्यार्थी को तो हटा दिया जाएगा परंतु कॉलेज की कुछ स...