चित्रकूट, अक्टूबर 29 -- सवर्ण आर्मी ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा एससीएसटी एक्ट में बिना अपराध फंसे लोग, संशोधन जरुरी 28 सीएचआई-01: कलेक्ट्रेट में अपर एसडीएम को ज्ञापन देते सवर्ण आर्मी के पदाधिकारी। चित्रकूट, संवाददाता। सामान्य वर्ग की कई समस्याओं को लेकर सवर्ण आर्मी ने आवाज बुलंद की है। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर समस्याएं निस्तारित करने की मांग उठाई है। आरोप लगाया कि आरक्षण व्यवस्था लागू होने की वजह से सामान्य वर्ग के गरीब परिवार के बच्चे सरकारी सुविधाओं से वंचित हो रहे है। जिलाध्यक्ष विनय मिश्रा की अगुवाई में सौंपे गए ज्ञापन में अवगत कराया कि आजादी के बाद से अब तक आरक्षण की व्यवस्था जाति के आधार पर रही चल रही है। सामान्य वर्ग में भी गरीबी और बदहाली की स्थिति है। फलस्वरुप पूरे सामान्य वर्ग को आरक्षण...