चित्रकूट, अक्टूबर 28 -- चित्रकूट, संवाददाता। सामान्य वर्ग की कई समस्याओं को लेकर सवर्ण आर्मी ने आवाज बुलंद की है। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर समस्याएं निस्तारित करने की मांग उठाई है। आरोप लगाया कि आरक्षण व्यवस्था लागू होने की वजह से सामान्य वर्ग के गरीब परिवार के बच्चे सरकारी सुविधाओं से वंचित हो रहे है। जिलाध्यक्ष विनय मिश्रा की अगुवाई में सौंपे गए ज्ञापन में अवगत कराया कि आजादी के बाद से अब तक आरक्षण की व्यवस्था जाति के आधार पर रही चल रही है। सामान्य वर्ग में भी गरीबी और बदहाली की स्थिति है। फलस्वरुप पूरे सामान्य वर्ग को आरक्षण के चलते सरकारी व्यवस्थाओं से वंचित न रखा जाए। आरक्षण जैसी व्यवस्था से सामान्य वर्ग के बहुत प्रतिभाशाली प्रतिभागी वंचित रह जाते है। अगर आरक्षण व्यवस्था को समाप्त कर दिया जाए तो उन प्रतिभाशाली...