जौनपुर, अप्रैल 28 -- गौराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। जनता क्रांति पार्टी राष्ट्रवादी के तत्वावधान में आरक्षण बंटवारा पदयात्रा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश चौहान के नेतृत्व में रविवार की शाम आजमगढ़ से जौनपुर के केशवपुर पहुंची। इस दौरान गौराबादशाहपुर कस्बे में स्वागत किया गया। केशवपुर से सोमवार को 11 बजे दिन में जिलाधिकारी कार्यालय जौनपुर पहुंच कर राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन दिया जायेगा। पदयात्रा में चल रहे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश चौहान ने कहा कि आरक्षण बंटवारा पदयात्रा का उदेश्य उन लोगों को आरक्षण का लाभ दिलाना है, जो लोग आरक्षण से वंचित हैं। कहा कि भाजपा सरकार आरक्षण का बंटवारा करने की जगह आरक्षण को लूटने वालों का सहयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछड़ा, दलित, गरीब, किसान, मजदूर एक होकर जनता क्रान्ति पार्टी राष्ट्रवादी...