पटना, जून 9 -- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि बिहार में 65 फीसदी आरक्षण लागू करने को लेकर हमने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था। सरकार को उस पत्र का जवाब देना चाहिए। सोमवार को जारी बयान में तेजस्वी ने कहा कि क्या मेरे पत्र का जवाब इसलिए नहीं दिया गया, क्योंकि उनके पास इसका कोई उत्तर नहीं है या सरकार में बैठे लोगों को जवाब न देने की आदत हो गई है। तेजस्वी ने कहा कि केंद्र सरकार कई दलों के सहयोग से चल रही है। वैसे दल 65 फीसदी आरक्षण सीमा को संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल कराने में असफल क्यों हैं? चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, उपेन्द्र कुशवाहा दलित, पिछड़ा-अतिपिछड़ा वर्ग की हकमारी के मसले पर चुप क्यों हैं? क्या ये सभी नेता सत्ता के लिए राजनीति करते हैं? अगर प्रधानमंत्री से इस छोटी सी मांग को भी पूरा नहीं करा सकते हैं तो इनका ए...