रामगढ़, दिसम्बर 23 -- रामगढ़, अंकित कुमार (शहर प्रतिनिधि) नगर परिषद रामगढ़ चुनाव को लेकर दो दिनों पूर्व वार्ड आरक्षण का रोस्टर जारी हुआ। इसके साथ ही कई वर्तमान पार्षदों को जोर का झटका लगा। उनके दोबारा वार्ड पार्षद का चुनाव लड़ने के मंसूबे पर पानी फिर गया। ऐसी स्थिति में लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। कुछ वार्ड पार्षद अपनी पत्नी अथवा बहु को चुनाव लड़ाने की योजना बना रहे हैं तो कई समीप की वार्ड पर नजरे गड़ाने लगे हैं। वे दबी जुबान जनता की टोह लेने में मशगूल हो गए हैं। इसके तहत जातीय समीकरण, वर्तमान पार्षद की राजनीतिक वजूद, खुद का सियासी जनाधार की नापी ली जा रही है। सनातन धर्म की मान्यता के अनुसार कोई भी नई योजना अथवा कार्य पुश माह में नहीं होता है। इसलिए मकर संक्रांत्ति के बाद सभी अपने पत्ते खोलेंगे। इस बीच समर्थकों के बीच न...