लखीसराय, जून 7 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। एससी-एसटी आरक्षण बचाओ संयुक्त मोर्चा के बैनर तले शुक्रवार को नगर परिषद लखीसराय की पूर्व सभापति सुधा कुमारी के आवास पर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर पूर्व वरिष्ठ प्रबंधक, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिव शंकर पासवान पहुंचे। कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा गया। बैठक की अध्यक्षता विष्णु देव पासवान ने की, जबकि संचालन कृष्ण नंदन पासवान ने किया। बैठक में संगठन की पुरानी कमिटी को भंग कर नई कमिटी के गठन का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। नवनिर्वाचित कमिटी में 15 सदस्यीय टीम के अंतर्गत तीन नए पदाधिकारियों को मनोनीत किया गया। इनमें सुनील कुमार रावत को संयोजक, सुधीर कुमार पासवान को उप संयोजक एवं दिनेश कुमार पासवान को संयुक्त संयोजक बनाया गया। बैठक में प्रदेश स्तर के कई वरिष्ठ ...