लखीसराय, मार्च 4 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। आरक्षण बचाओ एससीएसटी संयुक्त मोर्चा के बैनर तले जयनगर लाल पहाड़ी वार्ड नंबर-33 पूर्व नप अध्यक्षा सुधा कुमारी के आवास पर पटना में 29 मार्च को धरना की सफलता को लेकर अयोजीत सोमवार को किया गया। बिहार प्रदेश महासचिव रंजीत कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि देश में अनुसुचित जाति, अनुसूचित जनजाती का आरक्षण जिसमें राजनीतिक पद जैसे सांसद, विधायक, विधान परिषद, ग्राम पंचायत, शहरी निकाय के पद, सरकारी नौकरी कारोबार की इत्यादि शामिल है। अधिपत्य जताने की नियत से इन वर्गों की लड़कियों से शादी कर गैर अनुसुचित जाति, अनुसुचित जनजाति के लोग इनका आरक्षण हडप रहे है। इसका ताजा उदाहरण जमुई सांसदीय क्षेत्र और समस्तीपुर संसदीय क्षेत्र, झारखंड राज्य वर्ष 2024 मे चतरा विधान सभा उक्त पार्टियों के ऐसे निर्णय से इन आरक्षण वर्ग पर ...