रांची, फरवरी 23 -- रांची, वरीय संवाददाता। राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा ने ओबीसी सांसदों से मांग की है कि झारखंड सरकार के द्वारा भेजे गए आरक्षण बढ़ाने के प्रस्ताव को नौवीं अनुसूची में शामिल करने की आवाज लोकसभा में बुलंद करें। मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने रविवार को हरमू स्थित कार्यालय में प्रेस वार्ता में कहा कि सितंबर में सांसदों और केंद्रीय मंत्रियों को ज्ञापन सौंप कर ओबीसी आरक्षण बढ़कर नौवीं अनुसूची में डालने की मांग की थी, लेकिन इस विषय पर सांसद गंभीर नजर नहीं आए। उन्होंने इसकी आवाज केंद्रीय स्तर पर नहीं उठाया। कहा कि ओबीसी की मांगों को संसद में नहीं उठाने को लेकर सांसदों का घेराव किया जाएगा। मौके पर उपाध्यक्ष एसएन सिंह, महासचिव रामावतार कश्यप, रामलखन सह, अशोक सक्सेना शामिल मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...