लखनऊ, फरवरी 25 -- - एसोसिएशन ने कहा, आरक्षण केंद्र सरकार का विषय, बताएं- एनपीसीएल में क्यों नहीं लागू हुआ आरक्षण? लखनऊ, विशेष संवाददाता ऊर्जा मंत्री के बयान पर मंगलवार को पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। संगठन ने केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक के बाद कहा कि आरक्षण केंद्र सरकार का विषय है, फिर सदन में ऊर्जा मंत्री का झूठा आश्वासन उचित नहीं है। वह झूठ क्यों बोल रहे हैं? उन्हें तो यह भी साफ करना चाहिए कि नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (एनपीसीएल) में आरक्षण व्यवस्था क्यों लागू नहीं है? एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि जब तक लोकसभा से निजी क्षेत्रों में आरक्षण का कानून नहीं बन जाता तब तक ऊर्जा मंत्री एके शर्मा को सदन में इस पर झूठा बयान नहीं देना चाहिए। ऊर्जा मंत्री ने कहा था कि निजीकरण से आरक्षण पर कोई प्रभाव न...