रुद्रपुर, जून 16 -- रुद्रपुर, संवाददाता। पंचायत चुनाव के तहत आरक्षण सूची पर प्राप्त आपत्तियों की सुनवाई सोमवार से विकास भवन में शुरू हो गई। प्रशासन ने सुनवाई के लिए विकास खंडवार सात कक्ष बनाए हैं, जहां नियुक्त नोडल अधिकारियों की देखरेख में आपत्तियों पर विचार किया जा रहा है। शनिवार और रविवार को आरक्षण सूची को लेकर कुल 791 आपत्तियां प्रशासन को प्राप्त हुई थीं। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इन आपत्तियों की सुनवाई 16 और 17 जून को की जा रही है। विभिन्न पंचायत क्षेत्रों से आए लोगों ने अपने-अपने तर्क और साक्ष्य नोडल अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किए। जिला पंचायत राज अधिकारी महेश कुमार ने कहा कि आपत्तियों का निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से निस्तारण किया जाएगा। सुनवाई की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 18 जून को संशोधित आरक्षण सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाए...