मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 21 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। छठ महापर्व को लेकर मंगलवार को समस्तीपुर मंडल के एडीआरएम आलोक झा व वरीय वाणिज्य प्रबंधक अन्नया स्मृति ने मुजफ्फरपुर जंक्शन और होल्डिंग एरिया का निरीक्षण किया। उन्होंने यात्रियों की सुविधा व संरक्षा की समीक्षा की। पर्व से पहले व बाद भीड़ से निबटने के लिए बनी रणनीति पर चर्चा की। इसके लिए पदाधिकारियों को विशेष निर्देश भी दिया। आरक्षण कांउटर पर तत्काल टिकट लेने में यात्रियों को परेशानी नहीं हो, कोई बिचौलिया सक्रिय नहीं हो। इसलिए उस दौरान आरक्षण मांग पत्र पर रेलवे कर्मचारी द्वारा प्रतिहस्ताक्षर किया जाएगा। छठ महापर्व और सामने चुनाव पर रेल यात्रियों की संभावित भीड़ को देखते हुए मुजफ्फरपुर जंक्शन पर 3200 वर्गमीटर में होल्डिंग एरिया बनाया गया है। अधिकारियों ने कहा कि होल्डिंग एरिया का पंडाल वाट...