देहरादून, जून 23 -- नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर लगाया राज्य में संवैधानिक संकट खड़ा करने का आरोप कोर्ट में प्रकरण विचाराधीन होने के बावजूद चुनाव कार्यक्रम जारी करने पर उठाए सवाल देहरादून, मुख्य संवाददाता। पंचायत चुनाव को लेकर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सरकार पर नियमों की अनदेखी का आरोप लगाया। कहा कि आरक्षण नियमावली का नोटिफिकेशन न कर संवैधानिक व्यवस्थाओं की धज्जियां उड़ाने का काम किया गया है। राज्य में एक संवैधानिक संकट खड़ा कर दिया गया है। हाईकोर्ट में प्रकरण विचाराधीन होने के बावजूद मनमानी जारी रखते हुए चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया गया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हाईकोर्ट का आरक्षण को लेकर चुनाव स्टे लगाने से साफ है कि उत्तराखंड में एक संवैधानिक संकट की स्थिति है। सरकार ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में नियम, कायदे, कानून, परंपराओं को ताक...