रांची, अप्रैल 30 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो।प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा है कि भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मिलकर देश से आरक्षण को खत्म करने की साजिश कर रहे हैं। इस काम में केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी साथ है। भाजपा की यह चाल बहुत अधिक खतरनाक है, क्योंकि इसका सीधा-सीधा नुकसान आदिवासियों, अनुसूचित जातियों, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और अल्पसंख्यकों के साथ ही देश के सभी लोगों को उठाना पड़ेगा। बंधु तिर्की मंगलवार को चान्हो के वीर बुधु भगत इंटर कॉलेज के मैदान में लोहरदगा सीट से कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार सुखदेव भगत के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...