बागेश्वर, जून 16 -- बागेश्वर। जिले में पंचायत चुनाव की तैयारी जोरशोर से चल रही हैं। गत दिनों पंचायतराज अधिकारी कार्यालय से आरक्षण को लेकर अनंतिम सूची प्रकाशित हुई। इस पर आपत्ति दर्ज करने के लिए दो दिन का समय भी दिया गया। 271 लोगों ने शिकायत दर्ज की है। इन शिकायतों पर मंगलवार को सुनवाई होगी। उसके बाद 18 जून को सूची का अंतिम प्रकाशन होगा। कई जगह आरक्षण व सामान्य सीटें रिपीट हुई है। इस पर अधिक शिकायत दर्ज है। उत्तराखंड में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे चुनावी सरगर्मी भी तेज होती जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...