भदोही, जुलाई 15 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। आरक्षण कोटा की मांग लेकर मंगलवार को जिला मुख्यालय पहुंचे प्रगतिशील मानव समाज पार्टी लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया। मांग के समर्थन में पदाधिकारियों ने खूब नारेबाजी की। अति पिछड़ा समाज को 25 प्रतिशत आरक्षण कोटा दिलाने की मांग का ेलेकर आवाज मुखर की गई। इस दौरान प्रदेश प्रभारी महेंद्र कुमार बिंद ने कहा कि बिंद, केवट, कश्यप, निषाद, नाई, विश्वकर्मा, पाल, प्रजापति, मौर्य, अंसारी, डफाली, गौंड़, हाशमी, कुरैशी, माली, हलवाई जाति के लोगों को 25 प्रतिशत का आरक्षण कोटा दिया जाए। ताकि इनकी सामाजिक , आर्थिक और शैक्षणिक एवं राजनैतिक क्षेत्रों में मजबूत भागीदारी हो सके। मांग के समर्थन में प्रसमासपा के लोगों का संघर्ष निरंतर जारी रहेगा। जिलाध्यक्ष राहुल बिंद, श्यामपति बिंद, बिंदू देवी, शिवमंगल बिंद, शिवनाथ, रामजीत बिंद, ...