लखनऊ, जून 26 -- बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि दलितों, आदिवासियों व अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण के संवैधानिक अधिकार को निष्क्रिय व निष्प्रभावी बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि छत्रपति शाहूजी महाराज ने कोल्हापुर रियासत में दलितों को नौकरी में आरक्षण देने का क्रांतिकारी कदम उठाया था। उन्होंने उनके जयंती पर नमन करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किया है। उन्होंने गुरुवार को जारी बयान में कहा है कि बसपा की सरकार व बहुजनों के शासक वर्ग बनने के अभाव में ऐसा किया जा रहा है। उन्हें फिर से लाचार, मजबूर व गुलाम बनाने का षडयंत्र जारी है। राजर्षि छत्रपति शाहूजी महाराज के मानवीय गुणों, न्याययुक्त सरकार व अन्यायमुक्त समाज की स्थापना में उनकी ऐतिहासिक भूमिका व उनकी स्मृतियों को सजोने व स्मरण करने का महत्व व्यापक जन व देशहित में और भी अधिक बढ़ जाता है...