मुजफ्फरपुर, सितम्बर 13 -- साहेबगंज। सरैया रामजानकी मठ के समीप इंडियन इनक्लूसिव पार्टी की ओर से शनिवार को तांती ततवा पान सम्मान सम्मेलन का आयोजन किया गया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आईपी गुप्ता ने कहा कि आरक्षण की लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वज गुलाम थे, हम नई पीढ़ी को गुलामी से आजाद कराएंगे। विधानसभा क्षेत्र में 33 हजार ततवा का वोट है। उन्होंने ततवा समाज से एकजुट होकर संघर्ष तेज करने का आह्वान किया। संचालन उमेश कुमार उवर्शी ने किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता, ललन दास, राजू दास, विनोद मुखिया, शमीना खातून, पूर्व मुखिया बच्चा दास, अवधेश दास, रामदेव कुमार मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...