साहिबगंज, जुलाई 14 -- साहिबगंज। मूलनिवासी संघ की ओर से रविवार को शहर के केलाबाड़ी पोखरिया में पशुपतिनाथ नाथ मंडल के निवास स्थान पर आरक्षण के जनक शाहूजी महाराज की जयंती समारोह मनाया गया। मौके पर उपस्थित लोगों ने सबसे पहले शाहु जी महाराज की तस्वीर पर माल्यार्पण किया और मोमबती जलाकर नमन किया। मौके पर कई वक्ताओं ने उनकी जीवनी व उनकी ओर से समाज के दबे कुचले लोगों के लिए आरक्षण की मांग कर उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया। आरक्षण की बात इन्होंने ही सबसे पहले उठायी थी और फिर सरकार ने इसे लागू किया। इसके लिए सभी ने इनके प्रति आभार व्यक्त किया। मौके पर मूलनिवासी संघ के बालदेव उरांव , रामेश्वर मंडल, आदित्य नारायण, फुलकुमार रजक , पशुपतिनाथ मंडल ने अपना वक्तव्य दिया। जयंती समारोह के मौके पर अनिल पासवान, विभीषण पासवान सिमोन हासदा, रामाशीष य...