कौशाम्बी, जून 26 -- एमडी बालिका जूनियर हाईस्कूल पिपरी में गुरुवार को छत्रपति साहू जी महाराज की 151 वीं जयंती मनाई गई। सरदार सेना द्वारा आयोजित कार्यक्रम में साहू जी को समाज सेवियों ने याद किया। मण्डल अध्यक्ष सरदार सेना प्रीतम पटेल ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि छत्रपति साहू जी महाराज को भारत में सच्चे प्रजातंत्रवादी और सच्चे समाज सुधारक के रूप में जाना जाता था। वे कोल्हापुर के इतिहास में एक अमूल्य मणि के रूप में आज भी प्रसिद्ध है। छत्रपति साहू जी महाराज ऐसे व्यक्ति थे, जिन्होंने राजा होते हुए भी दलित और शोषित , पिछड़ों एवं मुसलमान वर्ग के कष्ट को समझा और सदा उनसे निकटता बनाए रखी। उसने दलित वर्ग के बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान करने की प्रक्रिया शुरू की थी। गरीब छात्रों के लिए छात्रावास स्थापित किये और बाहरी छात्रों को शरण प्...