सिमडेगा, जनवरी 21 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। पिछड़ी जाति को नौकरी एंव नगर निकाय चुनाव में आरक्षण देने की मांग पर बुधवार को अंबेडकर चौक में धरना प्रदर्शन किया गया। नगर निकाय पिछड़ी जाति संघर्ष समिति के बैनर तले आयोजित आंदोलन में कई लोग शामिल हुए और सरकार से पिछ़डी जाति को उनका वाजिब हक और अधिकार देने की मांग की। मौके पर संघ के अध्यक्ष रामजी यादव, संरक्षक जगदीश साहू, उपाध्यक्ष अनूप केसरी सहित कई लोगों ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पिड़ी जाति के हक और अधिकार पर सरकार से सकारात्मक पहल करने की मांग की। इसके अलावे पेसा कानून में भी पिछ़ड़ी जाति को भी अधिकार देने की मांग की गई। धरना कार्यक्रम के बाद राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन डीसी को सौंपा गया। मौके पर परशुराम साहू, नरेश अग्रवाल, पुष्पा साहू, सीता देवी, इंदूमती देवी, फुलसुंदरी देवी, रामकिशुन ...