मुजफ्फर नगर, जून 29 -- केंद्रीय सेवाओं में जाटों को आरक्षण दिलाए जाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय जाट महासभा की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन पचैंडा रोड स्थित रिजॉर्ट में किया गया। रविवार को आयोजित अखिल भारतीय जाट महासभा की बैठक में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव धर्मवीर खोखर, मनीष चौधरी, अंकुश प्रधान आदि का स्वागत किया। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव धर्मवीर खोखर ने कहा कि सरकार ने उन्हें केंद्रीय सेवा में आरक्षण दिलाने का वायदा किया था। देश के गृहमंत्री अमित शाह ने भी जाटों के साथ हुई एक बैठक में अपना वायदा पूरा करने का आश्वासन दिया था, मगर समय बीतता जा रहा है और सरकार अपने वायदे भूल रही है। इसके साथ ही समाज में फैली कुरीतियों विवाह शादी में बेफिजूल की खर्ची, दहेज प्रथा पर रोक लगाने, मृत्यु भोज पर रोक, समाज में फेल ही नशाखोरी पर भी अंकुश लगाने के...