अंबेडकर नगर, अगस्त 1 -- भीटी, संवाददाता। लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा से हाथ मिलाने वाली निषाद पार्टी ने कड़क तेवर अपनाए हैं। शुक्रवार को आरक्षण की मांग के समर्थन में निषाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र निषाद की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने एमएलसी हरिओम पांडे को चनहा चौराहे पर ज्ञापन सौंपा और उनकी मांगों को विधानमंडल में उठाए जाने की मांग की। प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र निषाद ने कहा कि सरकार ने अभी तक आरक्षण दिलाने का वादा पूरा नहीं किया है। भाजपा शीर्ष नेतृत्व निषाद आरक्षण व मछुआ समाज के साथ वादाखिलाफी कर रहा है। इसलिए विधायकों के जरिए अपनी बात विधानसभा तक पहुंचाने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वह यूपी सरकार में सहयोगी हैं, बावजूद उन्हें सड़क पर उतरना पड़ रहा है। जल्द ही सत्र शुरू होने वाला है। ऐसे में विधायक उनकी मांग विधा...