लखीमपुरखीरी, सितम्बर 16 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आगामी भर्तियों में पीईटी परीक्षा के कटऑफ निर्धारण को लेकर नया मुद्दा सामने आया है। कांग्रेस नेता व पूर्व सांसद रविप्रकाश वर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मांग की है कि पीईटी परीक्षा में सामान्य कटऑफ के स्थान पर आरक्षण आधारित छंटनी व्यवस्था लागू की जाए। उन्होंने पत्र में कहा कि अभ्यर्थियों का कहना है कि सामान्य कटऑफ प्रणाली के कारण सामाजिक रूप से पिछड़े वर्गों के योग्य उम्मीदवार आगे की भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने से वंचित रह जाते हैं। इसलिए ओबीसी, एससी/एसटी, पीडब्लूडी और ईडब्लूएस वर्गों के लिए अलग और अनुकूलित कटऑफ तय की जानी चाहिए। पूर्व सांसद का कहना है कि इस व्यवस्था से सभी वर्गों को समान अवसर सुनिश्चित होगा और भर्ती प्रक्रिया ...