कोडरमा, जनवरी 31 -- चंदवारा, निज प्रतिनिधि। महतोअहरा स्थित आरके हॉस्पिटल द्वारा शुक्रवार को चंदवारा प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव बेंदी में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ. प्रमोद कुमार एवं डॉ. अनीश कुमार ने मरीजों की जांच की। मौके पर डॉ. प्रमोद कुमार ने बताया कि आज के दौर में अनियमित दिनचर्या और असंतुलित खानपान के कारण लोग कई गंभीर बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। शिविर के सफल आयोजन में पवन अगेरिया, कृष्णा सिंह घटवार, रमन यादव, वजीर भुइया, पवन कुमार, अनिल कुमार, राजेश सिंह, पंकज कुमार, ज्ञानदीप कुमार, अजीत कुमार आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...