बुलंदशहर, सितम्बर 14 -- सिकंदराबाद। आरके स्कूल में एक दिवसीय दंत चिकित्सा सेवा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में जीएस मेडिकल यूनिवर्सिटी, पिलखुआ हापुड़ से आई डॉक्टर्स की टीम ने छात्रों के दांतों की जांच की और उन्हें स्वच्छता से जुड़ी अहम जानकारियां दीं। शिविर में कक्षा एक से लेकर कक्षा पांचवीं तक के विद्यार्थियों के दांतों की जांच की गई। डॉक्टर्स ने बच्चों को दांतों की देखभाल के लिए जरूरी उपाय बताए। उन्होंने बच्चों से सुबह और रात सोने से पहले नियमित रूप से ब्रश करने की सलाह दी। साथ ही, अधिक मात्रा में चॉकलेट, टॉफी और मिठाइयों के सेवन से बचने की हिदायत भी दी। प्रधानाचार्या निधि गोयल ने डॉक्टरों के साथ मिलकर बच्चों को दांतों की सुरक्षा के महत्व को समझाया और स्वस्थ जीवन के लिए दंत स्वच्छता को जरूरी बताया। शिक्षकों ने शिविर के संचालन में ...