देवघर, नवम्बर 24 -- देवघर,प्रतिनिधि। रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ देवघर के प्रज्ञा प्रांगण में सोमवार को विद्यापीठ सेंटनरी लेक्चर गैलरी के नवनिर्मित रूप का उद्घाटन हुआ। यह पुनर्निमाण कार्य एलआईसी ऑफ इंडिया भागलपुर डिविजनल ऑफिस के सौजन्य से संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम माध्यमिक विद्यालय परिसर एवं विवेकानंद ऑडिटोरियम में आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यापीठ के छात्रों द्वारा बैंड रिसेप्शन से हुआ। श्रीश्री ठाकुर मां व स्वामीजी की आरती व आश्रम के संन्यासियों एवं ब्रह्मचारियों द्वारा वैदिक मंगलाचरण के साथ समारोह की शुरुआत हुई। मौके पर रामकृष्ण मठ एवं रामकृष्ण मिशन के महासचिव स्वामी सुवीरानंदजी महाराज द्वारा शिलापट्ट का अनावरण एवं फीता काट कर लेक्चर गैलरी का उदघाटन किया गया। उसके बाद सांस्कृतिक एवं औपचारिक कार्यक्रम हुआ। इस दौरान कक्षा 10 के छात...