देवघर, नवम्बर 30 -- देवघर,प्रतिनिधि थैलीसीमिया मरीजों की बढ़ती जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी देवघर द्वारा संचालित विशेष अभियान "ब्लड डोनेशन ऑन व्हील्स के तहत रविवार को रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ देवघर में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण सामाजिक पहल में रोटरी क्लब देवघर तथा भारतीय स्टेट बैंक सहयोगी साझेदार के रूप में जुड़ रहे हैं। इस बात की जानकारी देते हुए रेडक्रॉस के चेयरमैन जीतेश राजपाल ने कहा कि शिविर का मुख्य उद्देश्य जिले के थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों व अन्य जरूरतमंद मरीजों के लिए सुरक्षित रक्त की निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित करना है। जिले में थैलीसीमिया के अनेक मरीज ऐसे हैं जिन्हें समय-समय पर रक्त की आवश्यकता पड़ती है। इन मरीजों के लिए रक्त की नियमित उपलब्धता जीवन रक्षक सिद्ध होती है। इसी जरूरत ...