देवघर, अक्टूबर 14 -- देवघर। रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ देवघर में सत्र 2026-27 के लिए वर्ग षष्ठ में नामांकन को लेकर जांच परीक्षा का ऑनलाइन आवेदन के लिए डब्लूडब्लूडब्लू डॉट आरकेएमवीदेवघर डॉट ओआरजी पर लॉग इन कर विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इस बात की जानकारी देते हुए विद्यापीठ के सचिव स्वामी जयन्तानन्दजी महाराज ने बताया कि वेबसाइट का पता डब्लूडब्लूडब्लू डॉट आरकेएमवीदेवघर डॉट ओआरजी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 नवंबर 2025 एवं परीक्षा की तिथि 21 दिसंबर 2025 है। परीक्षा केंद्र देवघर, रांची, छपरा, आसनसोल, कोलकाता, सिलीगुड़ी और इंफाल में बनाया गया है। षष्ठ कक्षा में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों की योग्यता पांचवीं में अध्ययनर एवं आयु 11-12 वर्ष (1 अप्रैल 2025 अनुसार) है। उन्होंने बताया कि 2 घंटे की इस लिखित परीक्षा में गणित विषय में 40 अंक,...