बिहारशरीफ, नवम्बर 17 -- आरके मिशन विद्यापीठ की प्रवेश परीक्षा में 7 छात्र सफल फोटो बरबीघा01- प्रसन्न मुद्रा में बरबीघा के आदर्श विद्या भारती स्कूल के सफल छात्र। बरबीघा, हिन्दुस्तान संवाददाता । आरके मिशन विद्यापीठ, पुरुलिया की प्रवेश परीक्षा में बरबीघा के सात छात्रों ने सफलता पायी है। खास यह कि सफल छात्रों में पश्चिम बंगाल को छोड़कर अन्य राज्यों के मात्र 10 छात्र हैं। इनमें बरबीघा के आदर्श विद्या भारती स्कूल के सात विद्यार्थी शामिल हैं। स्कूल के प्राचार्य संजीव कुमार ने बताया कि ऐसी अप्रत्याशित सफलता की खबर सुनकर विद्यालय परिवार गौरवान्वित है। यह सफलता बच्चों के सतत प्रयास, परिश्रम तथा शिक्षकों के उचित मार्गदर्शन का प्रतिफल है। समारोह आयोजित कर सफल विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। सफल विद्यार्थियों में अमित कुमार, कुमार नितेश, आदित्य, य...