बलिया, सितम्बर 20 -- बलिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर चल रहे सेवा पखवाड़ा में शनिवार को आरके मिशन स्कूल सागरपाली में चित्रकलां प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें शामिल छात्रों ने पीएम के साथ अन्य विषयों पर पोस्टर बनाया। कार्यक्रम में शामिल भाजपा क्षेत्रीय कार्यसमिति गोरखपुर की सदस्य संध्या पांडे ने कहा कि रचनात्मक ऊर्जा का उपयोग करके अपने प्रतिभा को विकसित करने में अपने विचारों व भावनाओं को कलां के माध्यम से व्यक्त करने का चित्रकलां बेहतर तरीका है। इससे इससे कौशल विकास होता है और आत्मविश्वास बढ़ता है। स्कूल के प्रबंधक हर्ष श्रीवास्तव ने कहा कि चित्रकला प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों की कलात्मक प्रतिभा रचनात्मकता को बढ़ाने के लिए अवसर प्रदान करना है। इस मौके पर प्रधानाचार्य प्रदीप, पूनम, कंचन मिश्र, श्वेता वर्मा...