रुद्रपुर, दिसम्बर 29 -- नानकमत्ता। आरके माटा हायर सेकेंडरी स्कूल बिडौरा मझोला में रविवार को विद्यालय का 30 वां वार्षिकोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि ऊधमसिंह नगर दुग्ध संघ की अध्यक्षा प्रभा रावत, ऊधमसिंह नगर जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष योगेंद्र रावत, पूर्व विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा और जिला पंचायत सदस्य भास्कर राणा ने किया। वार्षिकोत्सव में कुमाऊंनी संस्कृति पर आधारित लोकनृत्य के साथ-साथ पंजाबी नृत्य, देशभक्ति गीतों और सामाजिक संदेश से जुड़े नुक्कड़ नाटकों की प्रभावशाली प्रस्तुतियां दी गईं। बच्चों की प्रस्तुतियों ने विद्यालय परिसर को सांस्कृतिक रंगों से भर दिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक जगजीत सिंह माटा एवं प्रधानाचार्य सर्वजीत सिंह ने विद्यालय की शैक्षिक व सह-शैक्षिक उपलब्धियों के साथ आगामी योजनाओं ...