कुशीनगर, मई 24 -- कुशीनगर। जनपद में साहित्यिक गतिविधियों को ऊंचाई देने एवं साहित्य के क्षेत्र में दिए जा रहे महत्वपूर्ण योगदान को देखते हुए विश्व भोजपुरी सम्मेलन के द्वारा शिक्षक, पत्रकार, कवि एवं साहित्यकार आरके भट्ट बावरा को जनपद कुशीनगर का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सिद्धार्थ मणि के द्वारा मनोनयन पत्र प्रदान करते हुए कहा गया है कि विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों के आयोजन, भोजपुरी लोकगीत, लोक नृत्य, लोक संगीत और साहित्य को ऊंचाई पर पहुंचाने, उसके संरक्षण एवं संवर्धन के लिए जनपद में श्री भट्ट के द्वारा किया जा रहा प्रयास सराहनीय है। इस पद पर मनोनयन के उपरांत अपेक्षा और विश्वास है कि जनपद में भोजपुरी संस्कृति, भोजपुरी कला, नृत्य, गीत व संगीत परंपराओं के संवर्धन, संरक्षण को और गति मिलेगी। ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...