बदायूं, सितम्बर 6 -- मुजरिया। क्षेत्र के आरके पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को शिक्षक दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं वंदना से हुआ। प्रधानाचार्य सुखबीर सिंह सिकरवार ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षक ही वह आधार हैं जो विद्यार्थियों को जीवन के हर क्षेत्र में सफलता की ओर अग्रसर करते हैं। निदेशक आशीष अग्रवाल एवं अंबरीश अग्रवाल ने शिक्षकों के योगदान की सराहना की और विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे सदैव अपने शिक्षकों का सम्मान करें। छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, कविताएं एवं भाषण प्रस्तुत किए। छोटे-छोटे नाट्य रूपांतरण और गीतों ने वातावरण को भावनात्मक बना दिया। शिक्षकों को विद्यार्थियों द्वारा कार्ड्स और उपहार भेंट किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...