गढ़वा, जनवरी 10 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। गढ़वा जिला पब्लिक स्कूल समन्वय समिति के तत्वावधान में खेले जा रहे 24वीं गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में शनिवार को आरके पब्लिक स्कूल मझिआंव ने लगातार दो साल के विजेता गोविंद हाई स्कूल की टीम को 9 विकेट से, ज्ञान निकेतन रेहला की टीम ने बीएसकेडी पब्लिक स्कूल को 40 रन से और ब्राइट फ्यूचर स्कूल ने केंद्रीय विद्यालय को 84 रन से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। लगातार दो साल के विजेता गोविंद हाई स्कूल अपने होम ग्राउंड पर खेलते हुए निर्धारित ओवर में शफी के 39 रन के सहारे सात विकेट के नुकसान पर 88 रन ही बना पाई। आरके पब्लिक स्कूल मझिआंव की ओर से दुर्गेश और अर्पित ने दो-दो विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी आरके पब्लिक स्कूल मझिआंव की टीम ने दुर्गेश के 37 और अंश के 32 रन के सहारे एक विक...