गढ़वा, जनवरी 14 -- फोटो संख्या चार: विजेता टीम आरके पब्लिक स्कूल मझिआंव के टीम के साथ गढ़वा जिला के पूर्व खिलाड़ी सह चिकित्सक डॉ पंकज प्रभात, समाज सेवी कमलेश कुमार गुप्ता, अध्यक्ष मदन प्रसाद केशरी गढ़वा, जिला प्रतिनिधि। जिला पब्लिक स्कूल समन्वय समिति के तत्वावधान खेले जा रहे 24 वीं गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में आरके पब्लिक स्कूल मझिआंव ने बीएनटी संत मैरी को आठ विकेट से हराकर व दूसरे मैच में ज्ञान निकेतन बेलचंपा की टीम ने आरके पब्लिक स्कूल गढ़वा को 34 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। गोविंद हाई स्कूल के मैदान में बीएनटी संत मैरी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 9 विकेट खोकर नक्की के 48 रन के सहारे 108 रन का स्कोर खड़ा किया। आरके पब्लिक मझिआंव की ओर से आदर्श ने तीन विकेट झटके। जवाबी पारी खेलने उतरी आ...