नई दिल्ली, जनवरी 23 -- दिल्ली हाईकोर्ट ने आरके फैमिली ट्रस्ट को खत्म करने के संबंध में रानी कपूर द्वारा दायर दीवानी मामले की सुनवाई 28 जनवरी के लिए सूचीबद्ध की है। अदालत ने शुक्रवार को मामले में इस मामले की संक्षिप्त सुनवाई की। सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति विकास महाजन की पीठ ने पक्षकारों को अपनी शुरुआती दलीलों से उठे मुद्दे में किसी भी बिन्दु को साफ करने के लिए दलीलें दाखिल करने की इजाजत दी। दिवंगत कारोबारी संजय कपूर की मां रानी कपूर ने हाईकोर्ट में आरके फैमिली ट्रस्ट के बनने व प्रशासनिक कार्यों से जुड़े हालात पर सवाल उठाया। रानी कपूर ने आरोप लगाया कि ट्रस्ट उनकी जानकारी या सहमति के बिना बनाया और चलाया गया, जिसके कारण उन्हें उन चल व अचल संपति में मालिकाना हक से बाहर कर दिया गया। रानी कपूर ने दावा किया कि यह संपति उनकी है। रानी कपूर ने कहा ...