मधुबनी, मार्च 6 -- मधुबनी, एक संवाददाता। पीजी प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-26 के विज्ञान वाणिज्य एवं कला संकाय के सभी विषयों की सैद्धांतिक पत्रों के सीसी 3 पेपर की परीक्षा बुधवार को हुई। इस परीक्षा में इस जिले के आरके कॉलेज में स्नातकोत्तर कक्षा में नामांकित 1605 छात्र छात्राएं परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। एलएनएमयू दरभंगा की ओर से पीजी परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय में ही परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा के दूसरे दिन बुधवार को बीएम कॉलेज रहिका परीक्षा केंद्र एवं देवनारायण यादव कॉलेज परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों की भीड़ सुबह से ही उमड़ने लगी। दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रों के परीक्षार्थी सुबह से ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचने लगे। बुधवार को परीक्षा समाप्त होने के बाद परीक्षार्थियों के चेहरे पर खुशी की लहर थी। प्रत्येक विषय के परीक्षार्थी आपस म...