मधुबनी, मई 24 -- मधुबनी,एक संवाददाता। एलएनएमयू के परीक्षा विभाग के निर्देश पर जिले के 12 परीक्षा केंद्रों पर स्नातक तृतीय सेमेस्टर सत्र 2023-2027 (सीबीसीएस) के विज्ञान वाणिज्य एवं कला संकाय की परीक्षा के पांचवें दिन शनिवार को जिला मुख्यालय के सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की सघन रूप से चेकिंग की गई। सभी परीक्षा केंद्रों के गेट पर काफी संख्या में वीक्षकों की तैनाती की गई थी। परीक्षा केंद्र के गेट पर शनिवार को शिक्षकों के द्वारा सघन रूप से चेकिंग की गई। सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी सिर्फ एडमिट कार्ड एवं कलम के साथ परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश किये। परीक्षा हॉल में भी शिक्षकों एवं पर्यवेक्षक के द्वारा परीक्षा की पारदर्शिता के लिए निगरानी की जा रही थी। आरके कॉलेज परीक्षा केंद्र पर इतिहास विषय की परीक्षा दे रहे परीक्षार्थी सूर...