मधुबनी, नवम्बर 7 -- मधुबनी,हिन्दुस्तान टीम। बिहार विधान चुनाव के मतगणना में जिले में करीब 1200 से अधिक कर्मी लगेंगे। आर के कालेज में 14 नवंबर को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में मतगणना होगी। वीडियो कैमरा,सीसीटीवी, प्रत्याशियों के एजेंट और ऑब्जर्वर की देख रेख में कड़ी सुरक्षा में मतगणना होगी। इसको लेकर शुक्रवार को पंडौल इंजीनियरिंग कॉलेज में दो शिफ्टों में मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी उमेश कुमार भारती, जिला बंदोबस्त पदाधिकारी चन्द्रशेखर आजाद, प्रभारी पदाधिकारी मुकेश कुमार, वरीय प्रशिक्षक अफाक अहमद, डॉ शैलेंद्र कुमार घोष ने विस्तार से मतगणना सुपरवाइजर, मतगणना सहायक एवं मतगणना प्रेक्षकों को मतगणना प्रक्रिया के संबंध में बताया। प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी उमेश कुमार भारती ने कहा कि मतगणना में पूरी पा...