मधुबनी, नवम्बर 10 -- मधुबनी,हिन्दुस्तान टीम। मतदान दलों की सहायता के लिए आरके कॉलेज, मधुबनी में दो हेल्पडेस्क का निर्माण किया गया है। ताकि मतदान समाप्त होने के बाद ईवीएम जमा करने पहुंचे पीठासीन पदाधिकारी को कोई परेशानी होगी तो उन्हे मदद किया जाएगा। इसके लिए हेल्पडेस्क पर कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके अतिरिक्त नोडल पदाधिकारी, सामग्री प्रबंधन कोषांग, मधुबनी आवश्यकतानुसार विभिन्न प्रपत्रों के साथ अपने कोषांग में प्रतिनियुक्त सभी कर्मियों की प्रतिनियुक्ति किये हैं। हेल्पडेस्क पर प्रतिनियुक्त कर्मी पीठासीन पदाधिकारियों को पोल्ड ईवीएम एवं अन्य कागजात जमा करने में आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे, ताकि पोल्ड मशीन एवं कागजातों को ससमय नियमानुसार जमा किया जा सके। हेल्प डेस्क पर आवश्यकतानुसार छायाप्रति करने के लिए एक हैवी ड्यूटी फोटो स्टेट मशी...