मधुबनी, सितम्बर 19 -- मधुबनी, निज संवाददाता। आरके कॉलेज मुख्य गेट से गदियानी, लोहरपट्टी, संतुनगर होते हुए बुबना उद्यान तक मुख्य सड़क निर्माण की स्वीकृति मिल गयी है। लगभग 13 करोड़ से इस सड़क का निर्माण होगा। विभाग ने इसके लिए निविदा की प्रक्रिया जारी कर दिया है। वार्ड 12 के नौसानगर (पश्चिमी टोल) की बस्ती का इस सड़क से व्यापक लाभ मिलेगा। हिन्दुस्तान बोले मधुबनी के अंक में 31 अगस्त को 'नौसानगर बस्ती में नाला है न सड़क बारिश होते ही घरों में घुस जाता पानीशीर्षक से प्रमुखता से प्रकाशित हुई थी। नगर विधायक समीर कुमार महासेठ ने बताया कि इस सड़क की मांग लंबे समय से की जा रही थी। विधानसभा प्राक्कलन समिति में इस मामले को रखे जाने के बाद इसके निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। इस बस्ती में अन्य बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता के लिए भी पहल नगर निगम प्रशासन...