देवरिया, जून 24 -- देवरिया, निज संवाददाता। तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीतने वाले कन्हौली के आलोक कुमार को डीएम ने सोमवार को अपने कलक्ट्रेट में सम्मानित किया। आलोक ने अंडर 10 के रिकर्व वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है। आरके ओपन राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन 19 से 25 जून तक हरिद्वार में किया जा रहा है। श्रीनेत ग्लोबल स्कूल कन्हौली के आलोक कुमार ने अंडर 10 में व्यक्तिगत और क्वालीफिकेशन राउंड में दो स्वर्ण पदक जीते। आलोक कुमार रुद्रपुर तहसील के कन्हौली गांव निवासी है और गांव में स्थित श्रीनेत ग्लोबल स्कूल के छात्र व तीरंदाजी एकेडमी में खेल का अभ्यास करते हैं। सम्मान समारोह में आलोक के प्रशिक्षक व पूर्व ओलंपियन संजीव सिंह ने कहाकि कि एसएसएआईटी-एसबीआईएफ एसीई अकादमी के तीरंदाजों ने दो स्वर्ण और दो रजत पदक जीते। इससे कुल पदकों की संख्या 4 स्वर्...