शामली, नवम्बर 16 -- शहर के राष्ट्रीय किसान इंटर कॉलेज में रविवार को भारतीय मानक ब्यूरो के स्टैंडर्ड क्लब की द्वितीय गतिविधि के तहत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार ने किया। प्रतियोगिता में छात्र विशेष ने प्रथम स्थान, सूर्यकांत ने द्वितीय तथा हिमांशु ने तृतीय स्थान प्राप्त कर कॉलेज का गौरव बढ़ाया। इस दौरान छात्राओं को जागरूक भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान क्लब मेंटर पंकज कुमार, दिनेश कुमार, लेफ्टिनेंट आशीष सिंह, नीरज बेनीवाल, नवाब सिंह, विजयपाल देशवाल, डॉ. रवि खन्ना, संजीव कुमार सहित अन्य शिक्षक एवं छात्र उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...