शाहजहांपुर, अप्रैल 12 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह द्वारा निरंतर राजस्व वसूली बढ़ाने की मानीटरिंग की जा रही है। जिससे जनपद की राजस्व प्रगति अच्छी बनी रहे। इसी क्रम में एडीएम वित्त अरविंद कुमार द्वारा वसूली समीक्षा की गई, जिसमें अमीन द्वारा बताया कि अल्हागंज आरके इंटरप्राइजेज पर एचडीएफसी बैंक शाखा रोजा शाहजहांपुर का 25 लाख 50 हज़ार रूपये का पुराना बकाया 2022-23 का चल रहा है। जिसे बैंक द्वारा वसूल न कर पाने की दशा में वसूली प्रमाण पत्र निर्गत कर जिला प्रशासन से वसूली कराए जाने का अनुरोध किया गया था। जिला प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए तहसील जलालाबाद को वसूली प्रमाण पत्र के आधार पर कार्यवाही करने का निर्देश दिए गए थे। प्रभारी संग्रह व अमीन के द्वारा बार बार तकादा करने के बावजूद फर्म के प्रोपराइटर द्वारा धनराशि नहीं जमा की...