अररिया, दिसम्बर 18 -- सिकटी।एक संवाददाता सिकटी प्रखंड के रामाकांत चन्द्रकला महा विद्यालय बरदाहा में एक सप्ताह तक चलने वाली 11वी कक्षा की अर्द्ध वार्षिक परीक्षा सोमवार 15 दिसंबर से शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल में लिया जा रहा है, जो सोमवार 22 दिसंबर तक चलेगा। बरदाहा महाविद्यालय के प्राचार्य श्री शिव नारायण झा ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के निर्देशानुसार कक्षा 11वीं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा विगत 15 दिसंबर से प्रारंभ हो चुकी हैं जो फिलहाल कॉलेज में चल रही है। इसमें विज्ञान संकाय में 80 छात्र-छात्रा, कला में 173 एवं वाणिज्य संकाय में 10 छात्र-छात्रा उपस्थित होकर परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। एक सप्ताह तक चलने वाली यह अर्द्धवार्षिक परीक्षा दिनांक 15 दिसंबर से 22 दिसंबर तक चलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...