लखनऊ, नवम्बर 4 -- बाबू बनारसी दास सी डिवीजन लीग मुकाबलों में मंगलवार को आरकेबी क्रिकेट क्लब, आईपीआरके, टॉस स्पोर्ट्स क्लब और लखनऊ क्रिकेट अकादमी ने जीत के साथ पूरे अंक बटोरे। सूर्या खेल मैदान पर खेले गए मैच में आरकेबी क्रिकेट क्लब ने सोनी क्रिकेट क्लब को चार विकेट से हरा दिया। सोनी के 129 रनों के जवाब में आरकेबी ने छह विकेट खोकर 130 रन बनाये और जीत दर्ज की। विजयी टीम के आयुषमान पाण्डेय ने 52 रन बनाये जबकि अंकित यादव और कपिल सिंह ने तीन-तीन विकेट लिये। डॉ. अखिलेश दास क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए मैच में आईपीआरके क्रिकेट क्लब ने कंचन स्पोर्ट्स क्लब को 94 रनों के अंतर से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आईपीआरके ने 187 रन बनाये। जवाब में कंचन की टीम 93 रनों के योग पर सिमट गई। विजयी टीम से रौनक आदित्य सिंह और तुशांत सिंह ने 49-49 रन बनाये जबकि र...