गुमला, अगस्त 9 -- सिसई, प्रतिनिधि। पलमा-गुमला फोरलेन सड़क निर्माण करा रही आरकेडी कंपनी के ऑफिस टू रेडवा के सीनियर कार्यपालक अभियंता महेश सिंह ने इसी प्रोजेक्ट से जुड़े सीनियर मैनेजर कृषा सिंधु बेहरा के खिलाफ अनियमितता और वित्तीय हेराफेरी का आरोप लगाते हुए सिसई थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। शिकायत में ईई महेश सिंह ने बताया कि कंपनी ने 20 जुलाई को कृषा सिंधु बेहरा को अस्थायी रूप से कार्यमुक्त किया था। कंपनी के नियम अनुसार,पद छोड़ने से पहले उन्हें सभी लीगल दस्तावेज और वित्तीय परिसंपत्तियां जमा करनी थी, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और गैर-जिम्मेदाराना तरीके से कंपनी छोड़ दी। गुमला निवासी बहुरा साहू ने भी आरकेडी कंपनी को लिखित रूप से बताया है कि अगस्त 2022 में हुई सड़क दुर्घटना की बीमा राशि 11 लाख 50 हजार रुपये में से सात लाख रुपये कृषा सिंधु ...