रांची, फरवरी 28 -- रांची। आरकेडीएफ विश्वविद्यालय में विज्ञान दिवस पर शुक्रवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डॉ कुमारी ममता ने विद्यार्थियों को विज्ञान की महत्ता एवं डॉ सीबी रमण द्वारा भौतिकी के क्षेत्र में किये गए कार्यों पर प्रकाश डाला। समारोह का उद्घाटन करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एस चटर्जी ने विद्यार्थियों को विज्ञान के नवाचार एवं नये तकनीकी व व्यवहारिक ज्ञान अर्जित करने की सलाह दी। कुलसचिव डॉ अमित कुमार पांडेय ने कहा कि विज्ञान के बिना हम विकसित राष्ट्र की कल्पना नहीं कर सकते। संचालन सहायक प्राध्यापक खुशबू कुमारी एवं धन्यवाद ज्ञापन रितु कुमारी ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...