देवघर, अक्टूबर 25 -- देवघर,प्रतिनिधि आरकेडीएफ विश्वविद्यालय रांची और देवसंघ इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज़ एंड एजुकेशनल रिसर्च (देवसंघ सेवा प्रतिष्ठान की इकाई) देवघर के बीच एक समझौता ज्ञापन (मेमोरंडम ऑफ अंडरस्टेंडिंग - एमओयू) पर हस्ताक्षर किया गया। यह एमओयू उच्च शिक्षा के क्षेत्र में पारस्परिक सहयोग और गुणवत्ता उन्नयन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस समझौते का उद्देश्य दोनों संस्थानों के बीच फैकल्टी शेयरिंग, ज्ञान विनिमय, संयुक्त अनुसंधान (ज्वाईंट रिसर्च), संगोष्ठियों एवं सम्मेलनों (सेमिनार्स एंड कॉन्फ्रेंसेस) का आयोजन तथा व्यावसायिक शिक्षा (प्रोफेसनल एडुकेशन) को प्रोत्साहित करना है। इस अवसर पर दोनों संस्थानों के प्रतिनिधियों ने कहा कि यह पहल विद्यार्थियों और शिक्षकों दोनों के लिए नए अवसरों के द्वार खोलेगी। संयुक्त शोध कार्यों और अक...